MP News: बीमार बहन का इलाज कराने नागपुर ले गया था भाई, डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर रखा, कुछ दिन बाद मृत घोषित किया, सूचना मिलते ही घर में शुरू हो गई अंतिम संस्कार की तैयारी, घर लौटते ही चलने लगी धड़कनें, लौट आईं सांसें, अस्पताल की लापरवाही उजागर
MP News: नागपुर के एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। छिंदवाड़ा की अंजू मालवी की तबीयत खराब थी। परिजन उन्हें नागपुर ले गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। बाद में मृत घोषित कर दिया। परिजन ने घरवालों को मौत की सूचना दे दी। घरवालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। परिजन अंजू को छिंदवाड़ा लेकर आए तो उनकी धड़कन चलने लगी। घरवालों में उम्मीद जगी। उन्होंने तत्काल अंजू को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया कराया। अंजू के भाई नरेंद्र मालवी ने बताया कि नागपुर के निजी अस्पताल में लापरवाही की गई। उन्होंने धोखाधड़ी की है।
नरेंद्र मालवी ने कहा, डॉक्टरों ने लापरवाही की है। नागपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने रुपए लिए, लेकिन इलाज में लापरवाही की। बहन के प्राण संकट में पड़ गए। अंतिम संस्कार कर देते तो खुद को कभी माफ नहीं कर पाते।