छिंदवाड़ा

मेक इन इंडिया से लिया आइडिया, तैयार हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा बाघ

पेंच नेशनल पार्क: बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, कर देगा रोमांचित

less than 1 minute read

पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा गेट पर लोहे के कबाड़ से दुनिया के सबसे बड़े बाघ के स्टेच्यू का निर्माण किया जा रहा है। अक्टूबर से खवासा गेट से कोर जोन में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वालों को प्रवेश करते ही विशालकाय बाघ के स्टेच्यू का दीदार होगा। इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठेंगे। पेंच प्रबंधन खवासा गेट के पास ही लोहे के कबाड़ से बाघ का स्टेच्यू बनवा रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़े बाघ की प्रतिमा कहलाएगी। बड़ी बात यह है कि बाघ को रूप देने के लिए स्थानीय कलाकारों को ही चुना गया है। स्टेच्यू का काम जनवरी माह में शुरू किया गया था और अब यह लगभग पूर्ण होने को है।

ये भी पढ़ें

तेंदुए ने किया महिला का शिकार, छोड़ गया कुछ अनसुलझे सवाल

सबसे बड़ी मूर्ति अमेरिका में

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध वल्र्ड रिकॉर्ड अकादमी के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की मूर्ति अमेरिका के जार्जिया राज्य में है। इस मूर्ति की ऊंचाई आठ फीट और लम्बाई 14 फीट है। जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के बाद 16 फीट से अधिक ऊंची एवं 36 फीट से भी अधिक लंबी होगी।

यहां से लिया आइडिया

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन सूत्र रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइकल के भावना के अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व में लोहे के स्क्रैप मटेरियल से एक विशालकाय बाघ प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का प्रतीक चिह्न एक सिंह को बनाया था और वह सिंह भी अनुपयोगी लोहे की सामग्री से बना डिजाइन था। उसी से प्रेरणा ली गई है।

Published on:
20 Jul 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर