- दशहरा मैदान पर 18 नवंबर को होगा आयोजन
कांग्रेस नेता कमलनाथ के जन्मदिवस 18 नवंबर को छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले वासियों की ओर से निनाद ललित कला समिति ने हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।
निनाद ललित कला समिति के सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि 18 नवंबर की शाम 6.30 बजे स्थानीय दशहरा मैदान पोला ग्राउंड पर कमलनाथ एवं नकुलनाथ की उपस्थिति में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें विश्वविख्यात कवि, कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास अपनी रचनाएं तथा अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे। देश विदेश में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी हास्य सहित मर्मस्पर्शी कविताएं एवं व्यंग्य की क्षणिकाएं प्रस्तुत करेंगे। हास्य रस के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर रमेश मुस्कान अपनी कविताओं से मुस्कुराने के लिए बाध्य करेंगे। वीर रस की प्रसिद्ध कवयित्री वर्तमान काव्य पाठ में निरंतर अपनी ओजस्वी रचनाओं से छाप छोडने वाली कविता तिवारी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी। लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा एवं शृंगार रस की सुप्रसिद्ध कवयित्री प्रीति पांडे कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगी। यह कार्यक्रम दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में होगा।
बक्षी ने बताया कि आयोजन में प्रवेश पास अथवा आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। यह पूर्णत: निशुल्क कार्यक्रम है। महिलाओं के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।
कांग्र्रेस नेता कमलनाथ व नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन 16 नवम्बर को होगा। दोपहर 1.30 बजे कमलनाथ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आएंगे। उसके बाद नकुलनाथ पहुंचेंंगे। 17 नवम्बर को कमलनाथ का दोपहर 12 बजे जिला न्यायालय परिसर में आगमन होगा। यहां वे जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। 18 नवम्बर को कमलनाथ व नकुलनाथ सर्वप्रथम सुबह काल में सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, तदोपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर दोनों नेता शिकारपुर निवास पर भेंट करेंगे। नेताद्वय रात्रि 7.30 बजे स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।