72 नव आरक्षकों की चार टुक्डियों ने कदम से कदम मिलाकर की परेड
Also Read
View All
सिविल सर्जन कार्यालय का मामला, मेंटेनेंस नहीं होने पर बन रही स्थिति
छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल परिसर में बना सिविल सर्जन कार्यालय को हेरीटेज इमारतों में शामिल तो किया गया है लेकिन उसका मेंटनेंस नहीं किया गया। वर्तमान में दफ्तर की छत से कमरों में पानी ना टपके जिसके लिए तिरपाल का सहारा लिया गया है। पिछले कई वर्षों से बारिश से पहले मेंटनेंस के नाम पर तिरपाल बिछा दी जाती है। बारिश के दौरान कार्यालय के शासकीय दस्तावेज भीगने का डर बना रहता है। अस्पताल प्रबंधन इमारत के सौंद्रर्यीकरण की कार्ययोजना तो बनाई लेकिन वह ठंडे बस्ते में चली गई है। जिन कमरों में कार्यालय संचालित होता है तथा कर्मचारी बैठकर अपना कार्य करते है उस कमरे की सीलिंग जर्जर हो चुकी है जो कभी भी कर्मचारियों के सिर पर गिर सकती है।