छिंदवाड़ा

स्टूडेंट के साथ लेनी होगी सेल्फी तब ही मिलेगा शिक्षकों को वेतन

उपस्थिति दर्ज करने के लिए स्कूलों में लागू होगा नया नियम

less than 1 minute read

अक्सर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बारे में खबर आती है कि वे स्कूल नहीं आते हैं। विद्यालय देरी से आते हैं और बिना पढ़ाए ही वेतन ले रहे हैं। लेकिन, अब ऐसे शिक्षकों की खैर नहीं है। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ सेल्फी लेनी होगी और उसे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जो भी शिक्षक इस व्यवस्था का पालन नहीं करेगा, उनका वेतन रोक दिया जाएगा।

हमारी शिक्षा प्रणाली में किया बदलाव

राज्य में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने ई-गवर्नेंस के तहत ‘हमारे शिक्षक’ प्रणाली में यह बदलाव किया है। नई व्यवस्था से शिक्षकों की उपस्थिति भी दर्ज हो जाएगी और लोकेशन भी रिकॉर्ड हो जाएगा। शिक्षक को दिन में दो बार सेल्फी क्लिक करनी होगी। पहली सेल्फी स्कूल में आते वक्त और दूसरी स्कूल से जाते समय।

इनका कहना है

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी की नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू की जाएगी और अनिवार्य होगी। इस पूरी व्यवस्था की निगरानी शिक्षा पोर्टल 3.0 से की जाएगी। इसके तहत शिक्षक मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। - जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा

Updated on:
23 Jun 2025 10:50 am
Published on:
23 Jun 2025 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर