शहर का खजरी ओवरब्रिज।
शहर की रेलवे क्रॉसिंग आम जनता के आवागमन के लिए अक्सर एक समस्या ही होती है। टे्रनों के संचालन के लिए इसे हटाया तो नहीं जा सकता, लेकिन इन पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाकर समस्या का समाधान जरूर निकाला जा सकता है। शहर में पहले ही दो रेलवे ओवर ब्रिज बने हुए हैं। सिवनी रोड पर स्टेशन के पास चारफाटक रेलवे ओवर ब्रिज एवं उसके बाद खजरी रोड पर बना रेलवे ब्रिज। इन दोनों ओवरब्रिज से यातायात सुगम बना रहता है। इसी तरह अब लालबाग चौक से पीजी कॉलेज रोड तक और वीआईपी रोड से परासिया नाका तक आने जाने का मार्ग भी सुगम हो सकेगा। हाल ही में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने निगम को 53 करोड़ रुपए की विशेष निधि देते हुए दोनों ही रेलवे ओवर ब्रिज के लिए स्वीकृति दे दी है।
खजरी रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई करीब 650 मीटर है। इसी तरह लालबाग एवं वीआईपी रोड के ओवर ब्रिज इसी लंबाई के बनाए जाने की योजना है। वहीं चौड़ाई करीब 12 मीटर रहेगी। ओवर ब्रिज लालबाग से पीजी कॉलेज के पहले तक व वीआईपी रोड में मधुबन कॉलोनी से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने योजना है।
उपयंत्री रोहित ने बताया कि एक ब्रिज बनाने में करीब 35 से 40 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। इसके लिए रेलवे का सहयोग आवश्यक है। रेलवे के अप्रूवल के बाद एक बार पुन: नगरीय एवं प्रशासन विभाग के पास तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जाएगा। बाद में निविदा के लिए टेंडर बुलाया जाएगा।
रोहित सूर्यवंशी, इंजीनियर, नगर निगम