कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया
मप्र की भाजपा सरकार में आदिवासी समाज की सुरक्षा व रक्षा भगवान भरोसे है, क्योंकि सरकार जनहित में नहीं, बल्कि माफिया व गुंडाराज के हित में निर्णय ले रही है और उनकी ही सुरक्षा के लिए गंभीर है। आदिवासियों को केवल और केवल वोट बैंक समझने वाली भाजपा के राज में लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला महिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि बालाघाट जिले में मासूम आदिवासी बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य वारदात को सात युवकों ने अंजाम दिया। आदिवासी बेटियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इतना सबकुछ होने के बाद भी भाजपा चुप है। यही भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा है जिसे जनता ने अपनी खुली आंखों से देखा है।
भाजपा सरकार ने महंगाई और टैक्स को वसूली का जरिया बना लिया है। भाजपा चुनाव के समय सबका साथ, सबका विकास की बात करती है और चुनाव जीतने के उपरांत स्वयं का विकास और जनता पर महंगाई व टैक्स की मार की रीति व नीति पर चल रही है।
ये बातें हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर के वार्डों में पहुंच रहे कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वार-द्वार पहुंचकर जनता को बता रहे हैं। भाजपा की निगम सरकार ने जलकर, सम्पत्ति कर व स्वच्छता कर में भारी बढ़ोतरी कर दी है। यह जनता के साथ सुनियोजित लूट है, क्योंकि जब तक मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के कार्यकाल में जनता पर ऐसा कोई टैक्स नहीं लगाया गया। शहर कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्षद दल ने भाजपा के बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में जनता से निरंतर हस्ताक्षर लेकर समर्थन जुटाया जा रहा है।