चित्तौड़गढ़

Good News: राजस्थान में यहां बनेगा हाइब्रिड बैराज, जानें क्या होगा फायदा और कितनी आएगी लागत?

Shripura Brahmani Barrage: रामजल सेतु परियोजना के तहत राजस्थान के इस जिले में हाइब्रिड बैराज बनाया जाएगा।

less than 1 minute read

चित्तौड़गढ़। रामजल सेतु परियोजना के तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हाइब्रिड बैराज बनाया जाएगा। श्रीपुरा में बनने वाले हाइब्रिड बैराज के लिए ईआरसीपी कारपोरेशन ने 693.64 करोड़ रुपए की निविदा जारी कर दी है। 25 फरवरी को निविदा खुलेगी।

हाइब्रिड मॉडल पर बनने वाले बैराज के निर्माण के लिए 4 साल की अवधि तय की गई है। परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी का उपयोग बनास नदी से जोड़कर किया जाएगा।

सेडल डेम से निकलेगी 18 किलोमीटर लंबी नहर

ब्राह्मणी नदी को राणा प्रताप सागर से नहर के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सेडल डेम से 18 किलोमीटर लंबी नहर निकाली जाएगी। राणा प्रताप सागर का सरप्लस जल ब्राह्मणी नदी में मिलाया जाएगा।

पहाड़ों को काटकर बनाएंगे टनल

ब्राह्मणी बैराज से बीसलपुर तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 55 किलोमीटर तक पहाड़ों को काटकर टनल बनाई जाएगी। टनल के जरिए श्रीपुरा ब्राह्मणी बैराज से 140 किलोमीटर दूर बीसलपुर पानी पहुंचाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर