पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे की ओर से कटिहार-मुकुरियां स्टेशनों के बीच तकनीकी काम किया जा रहा है। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित दो ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
चित्तौड़गढ़। भारतीय रेलवे की ओर से कटिहार-मुकुरियां स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य करवाने के चलते चित्तौड़गढ़ से होकर गुजरने वाली न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस और कविगुरु एक्सप्रेस पर असर पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे की ओर से कटिहार-मुकुरियां स्टेशनों के बीच तकनीकी काम किया जा रहा है।
इससे उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित दो ट्रेनों पर असर पड़ेगा। गाड़ी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी ट्रेन का मार्ग बदला किया जाएगा। यह ट्रेन 3 फरवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी, 3 मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुकुरियां-कुमदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें
न्यू जलपाईगुड़ी और उदयपुर सिटी के बीच ट्रेन का किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, सलोना, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, सदर, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ चारबाग, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, दिल्ली कैंट, गुड़गाव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, मावली, राणा प्रताप नगर के बीच ठहराव होता है।
गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 3 फरवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी, 3 मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को उदयपुर सिटी से रवाना होगी। ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी। उदयपुर सिटी से कामाख्या तक इस ट्रेन का ठहराव राणा प्रताप नगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर आदि स्टेशनों पर होगा।