चूरू/रतनगढ़ में युवक ने एक लड़की को ब्लैकमेल करने की कोशिश की और फोन पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
चूरू/रतनगढ़। युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी व युवती से 50 हजार नगद व आभूषणों की मांग करने पर रतनगढ़ में उक्त युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार तहसील के दो अलग-अलग गांव की युवतियों की आपस में जान-पहचान है और दोनों सहेलियां भी हैं। युवक ने युवती को फोन कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ करके 50 हजार नकद व आभूषण देने की मांग रखी।
युवती ने मंगलवार को युवक को यह कहकर रतनगढ़ बुलाया कि आ जाओ और 50 हजार नकद व आभूषण ले जाओ। इस पर उक्त युवक मंगलवार को रतनगढ़ आ गया। रतनगढ़ आने पर युवती ने उसको अपने फोन से अश्लील वीडियो डिलीट करने को कहा तो युवक ने पहले 50 हजार रुपए व आभूषण देने की बात दोहराई। इतने में ही युवती के साथ आए कुछेक युवकों ने धमकी देनेवाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। शोर शराबा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को राउण्ड अप करके थाने में बैठा लिया।