Churu News: कैफे सेंटर, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियम और गाइड लाइन की पालना अनुसार अपने प्रतिष्ठान को संचालन करें।
Sadulpur Police Raid In Cafe-Restaurant And Hotels: चूरू के सादुलपुर में पुलिस ने शहर में चल रहे कैफे, रेस्टोरेंट और होटल में एक के बाद एक लगातार एक दर्जन जगहों पर दबिश दी। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के कारण एक बार हड़कंप सा मच गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि शहर में असामाजिक तत्वों की दर पकड़ करने के लिए चलाए गए अभियान में एक दर्जन से अधिक होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में पुलिस ने दबिश दी है। उन्होंने बताया कि कैफे सेंटर, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियम और गाइड लाइन की पालना अनुसार अपने प्रतिष्ठान को संचालन करें।
बदमाश और आवारा किस्म के लोग नहीं मिलने चाहिए। किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाई गई तो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई करेंगे।
थाना अधिकारी ने बताया कि सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, महिला या युवती के बारे में पुलिस को सूचना दें। सूचना नहीं देने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हिरासत में लिए गए चार लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर, एसडीएम के सामने पेश कर पाबंद करवाने की कार्रवाई की है। होटल व कैफे में आने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा पुलिस पर आक्रोशित हो गए तथा झगड़ा करने पर उतारू हो गए। ऐसी स्थिति में सभी के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।