जब लक्ष्मण व सुरजीत दोनों सड़क किनारे बाइक के पास खड़े थे और मनरूप खेत में पानी पीने के लिए गया था तो उस दौरान तारानगर की तरफ से आई बस ने उनको चपेट में ले लिया।
तारानगर। बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चलकोई निवासी मनरूप पुत्र श्रवणराम नाई ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार के सदस्य लक्ष्मण पुत्र सुल्तान (26) व सुरजीत पुत्र प्रेम (15) ने तारानगर-चलकोई मार्ग पर रूपसिंह का खेत काश्त कर रखा है। सोमवार दोपहर करीब पौने 2 बजे मनरूप, लक्ष्मण व सुरजीत तीनों खेत को संभालने के लिए बाइक से गए थे।
जब लक्ष्मण व सुरजीत दोनों सड़क किनारे बाइक के पास खड़े थे और मनरूप खेत में पानी पीने के लिए गया था तो उस दौरान तारानगर की तरफ से आई एक निजी स्कूल की बस के चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चला कर सड़क किनारे अपनी साइड में खड़े लक्ष्मण व सुरजीत को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को तारानगर के उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल सुरजीत को तारानगर से चूरू रेफर कर दिया गया।