क्रिकेट

RCB की IPL 2025 ट्रॉफी जीतने की खुशी मातम में बदल गई और….जश्न मनाते-मानते फैंस की धड़कन हमेशा के लिए थम गई

Fan died during celebrating RCB's IPL 2025 title win: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL 2025 की खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए फैंस की मौत हो गई।

2 min read
Jun 04, 2025
RCB's Virat Kohli celebrates IPL 2025 Trophy (Photo Credit - IANS)

IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार की रात को जैसे ही पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर 18 साल से चले आ रहे अपने खिताबी सूखे को समाप्त किया, देश और दुनिया भर में उनके तमाम चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात इस जीत की खुशी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस और उसके परिवार के लिए जिंदगी भर के लिए गम दे गई।

दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी गांव के मुदलागी तालुक के अवरादी गांव निवासी मंजूनाथ इरप्पा कांबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बहुत बड़े प्रशंसक थे। वह हर आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत की दुआ करते थे, लेकिन जब यह सपना सच हुआ तो वह गांव में अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाते-मनाते जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में 28 वर्षीय मंजूनाथ को महालिंगपुर के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में की थी LED स्क्रीन की व्यवस्था

मंजूनाथ जब दस साल के थे तब से आईपीएल देख रहे थे। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस कदर दीवाने थे कि गांव के लोगों के लिए IPL 2025 का फाइनल देखने के लिए LED स्क्रीन की व्यवस्था की थी। वह पिछले तीन-चार दिन से IPL 2025 फाइनल की तैयारियों में ही व्यस्त थे। रिपोर्ट के मुताबिक, वह इसकी तैयारियों में इतने मशगूल थे कि वह आपने भोजन और सोने पर भी ध्यान नहीं देते थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रति उनकी दीवानगी का आलम यह था कि उन्होंने अवरादी वॉरियर्स नाम से एक लोकल टीम भी बना रखी थी। जैसे ही मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को शिकस्त दी, पूरा गांव जश्न में डूब गया। हालांकि मंजूनाथ को क्या पता था कि यह उनके जीवन का आखिरी जश्न साबित होने वाला है। उनके निधन से गांव में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे छह वर्ष की बेटी और प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर