AUS vs IND 4th Test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजेय बढ़त बनाने की भिड़ंत होगी। आइये आपको भी बताते हैं कि भारत में आप इस मुकाबले को कब-कहां देख सकेंगे?
AUS vs IND 4th Test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने तो दूसरा पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं, तीसरा टेस्ट बारिश से ड्रॉ होने के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमों की नजर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। ऐसे में दर्शकों को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच के वेन्यू के साथ टाइमिंग भी बदल गई है। भारत में इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं? आइये आपको बताते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट भारतीय समयानुसार, सुबह 5:00 बजे शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए उतरेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।