क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली से हार के बाद लखनऊ के लिए आई अच्छी खबर, चोट से वापसी के लिए तैयार तूफानी गेंदबाज

Avesh Khan, IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) जल्द ही वापसी को तैयार हैं। बीसीसीआई (BCCI) के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें हरी झंडी दे दी है।

2 min read
Mar 25, 2025
Lucknow Super Giants

Avesh Khan set to join LSG after getting clearance from BCCI: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG)की शुरुआत अच्छी नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हुए रोमांचक मुकाबले में उन्हें एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में एक समय लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की जीत तय दिख रही थी, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम को शिकस्त का सामना करना है। हालाकि इस निराशाजनक शुरुआत के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है।

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) जल्द ही मैदान पर वापसी को तैयार हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में नहीं खेल सके थे। अब जानकारी मिल रही है कि वह जल्द लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई(BCCI) के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। उम्मीद है कि अब वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जोकि 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में है।

लंबे समय से क्रिकेट से हैं दूर

आवेश खान ने इस वर्ष जनवरी से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले वर्ष नवंबर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर भारतीय टीम की ओर से आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। ऐसा समझा जा रहा कि आवेश खान को चोट घरेलू सीजन के दौरान लगी थी। इसके बाद से ही वह एनसीए की निगरानी में थे।

तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा LSG

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पूर्व ही लखनऊ सुपर जायंट्स तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है। मयंक निचले पीठ मे स्ट्रेस इंजरी और अब पंजे की चोट से परेशान हैं। आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया में लगी पीठ की चोट से अब तक उबर नहीं सके हैं। तेज गेंदबाज मोहसिन खान तो ACL चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

Published on:
25 Mar 2025 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर