
RR vs KKR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 18वें सीजन का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान रियान पराग के हाथों में होगी, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों पर जीत दर्ज करने का दबाव होगा।
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जहां 14 मैच में जीत हासिल की है, वहीं उसे 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राजस्थान और कोलकाता के बीच यहां एक मुकाबला खेला गया था। पिछले सीजन में खेले गए इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक IPL के कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को एक बार जीत नसीब हुई है, वही एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। टॉस जीतने वाली टीम को यहां कोई जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं हारने वाली टीम को तीन मुकाबले में जीत मिली है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर 199/4 है, जिसे 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बनाया था।
राजस्थान रॉयल्स सर्वोच्च टीम स्कोरः 224/8 (IPL 2024)
कोलकाता नाइट राइडर्स सर्वोच्च टीम स्कोरः 223/6 (IPL 2024)
राजस्थान रॉयल्स सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरः नाबाद 107 रन, जोस बटलर (IPL 2024)
कोलकाता नाइट राइडर्स सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरः 109 रन, सुनील नरेन (IPL 2024)
राजस्थान रॉयल्स बेस्ट बॉलिंगः 5/40 युजवेंद्र चहल (IPL 2022)
केकेआर बेस्ट बॉलिंग: 4/20 कुलदीप यादव (IPL 2018)
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डिकॉक, हर्षित रराणा स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रमनदीप सिंह, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीत सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नीतीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, संजू सैमसन, संदीप शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह।
Published on:
25 Mar 2025 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
