
DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरुआत से ही चरम पर है। विशाखापट्टनम में सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भी बेहद रोमांचकर मुकाबला देखने को मिला। एक समय जब दिल्ली का स्कोर 12.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन था। तब लग रहा था कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन उसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने विस्फोटक पारी खेलते हुए लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली। इस हार के बाद एलएसजी के नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए और उन्होंने हार के कारण भी गिनाए।
ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने वाकई अच्छा खेला और इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। बतौर टीम हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और हर मैच से सीखना चाहते हैं। हम जितनी ज़्यादा बुनियादी चीज़ें सही करेंगे, भविष्य में हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हमें पता था कि यह बल्लेबाज़ी के लिए एक अच्छी विकेट है। हमें अक्सर बेसिक्स को सही रखना पड़ता है।
पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं। एक स्टब्स के साथ, आशुतोष के साथ और एक विपराज निगम के साथ। मुझे लगता है कि निगम बहुत अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेसिक्स को सही कर सकते थे।
ऋषभ ने आगे कहा कि हमने दबाव महसूस किया। निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से चूक जाती तो यह स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
Published on:
25 Mar 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
