क्रिकेट

Champions Trophy 2025 से पहले इन 3 टीमों ने बदल दिए कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

Champions Trophy 2025: वनडे विश्व 2023 के बाद 50 ओवर वाले फॉर्मेंट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहला ICC टूर्नामेंट होगा, जब विश्व की धुरंधर टीमें एक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने-सामने होंगी।

3 min read

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है। पाकिस्तान की मेजबानी में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। पाकिस्तान के तीन शहर लाहौर, कराची और रावलपिंडी जहां इन मुकाबलों की मेजबानी करेंगे, वहीं सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित दुबई में खेलेगी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेगी, जबकि 2 मार्च को उसके सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी।

आठ टीमों वाले आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को छोड़कर सभी ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। ग्रुप-ए में शामिल भारत और पाकिस्तान की टीमों के जल्द ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे देखा जाए तो पुरुष वनडे विश्व 2023 के बाद 50 ओवर वाले फॉर्मेंट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहला ICC टूर्नामेंट होगा, जब विश्व की धुरंधर टीमें एक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने-सामने होंगी। ऐसे में पुरुष वनडे विश्व 2023 के बाद इस फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कितनी टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं, इस पर डालते हैं एक नजर…

भारत- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पुरुष वनडे विश्व 2023 की तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे।

बांग्लादेश- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी टीम घोषित कर दी है, जिसकी कमान नजमुल हुसैन शान्तो को सौंपी गई है। वहीं, पुरुष वनडे विश्व 2023 की बात करें तो उस वक्त बांग्लादेश टीम की बागडोर शाकिब अल हसन के हाथों में थी।

न्यूजीलैंड- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। कीवी टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित करते हुए मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया है। वहीं, पुरुष वनडे विश्व 2023 की बात करें तो उस वक्त न्यूजीलैंड की कमान केन विलियम्सन के हाथों में थी।

पाकिस्तान- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ग्रुप-ए में है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। हालाकि टीम की कमान मोहम्मद रिजवान को कप्तान सौंपे जाने की उम्मीद है। पुरुष वनडे विश्व 2023 पर गौर करें तो उस वक्त पाकिस्तान टीम का नेतृत्व बाबर आजम ने किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हालाकि बाबर आजम को बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। ऐसे में उनका अनुभव पाकिस्तान टीम और कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।

अफगानिस्तान- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ग्रुप-बी में है। पहली बार इस टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने पुरुष वनडे विश्व 2023 में भी अफगान टीम का नेतृत्व किया था।

इंग्लैंड- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए जोस बटलर की कप्तानी में टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर ने पुरुष वनडे विश्व 2023 में भी टीम का नेतृत्व किया था, ऐसे में उनका अनुभव टीम के बेहद काम आने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी, जिसका नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे। पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष वनडे विश्व 2023 का खिताब जीता था।

दक्षिण अफ्रीका- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-बी में जगह दी गई है। इस टूर्नामेंट के लिए टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित की गई हैं। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी पुरुष वनडे विश्व 2023 में हिस्सा लिया था। ऐसे में बतौर कप्तान उनका अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

Updated on:
18 Jan 2025 04:07 pm
Published on:
14 Jan 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर