क्रिकेट

IPL 2025 जीतने वाली टीम को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी विजेता से भी ज्यादा पैसा, जमकर होगी धन वर्षा

IPL 2025 की विजेता टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह प्राइज़ मनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ज्यादा है।

less than 1 minute read
Mar 21, 2025

Indian Premier league 2025, Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। 22 मार्च को लीग का पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्राइज मनी का ऐलान किया है। इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता से भी ज्यादा पैसा मिलेगा।

आईपीएल 2025 की विजेता टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह प्राइज़ मनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ज्यादा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता था। विजेता के तौर पर आईसीसी ने उन्हें 19.41 करोड़ रुपये दिये थे। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाली इनामी राशि
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को) – 15 लाख रुपये
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को) – 15 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड – 20 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) अवॉर्ड – 12 लाख रुपये

Updated on:
21 Mar 2025 11:37 am
Published on:
21 Mar 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर