CSK Playoff Scenario in IPL 2025: सीएसके लगातार 5 मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है। क्या अब भी सीएसके प्लेऑफ में पहुंच सकती है? आइये जानते हैं पूरा गणित-
CSK Playoff Scenario after 5th Consecutive loss in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। अब तक सीएसके ने छह मैच खेले हैं, जिनमें से उसने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से आगाज किया था। लेकिन इसके बाद उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के खिलाफ सीएसके को शुक्रवार 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदल सकी है। अब सीएसके पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है, लेकिन अब भी वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। आइये आपको इसका पूरा गणित बताते हैं?
आईपीएल के इस सीजन के पहले पांच मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की कप्तानी की थी, लेकिन इंजरी के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब सीएसके की अगुवाई एमएस धोनी कर रहे हैं। सीएसके ने सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से किया था। इसके बाद उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह महज दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। सीएसके का नेट रन रेट भी -1.554 का है, ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स को अभी आईपीएल 2025 के लीग चरण में 8 मुकाबले और खेलने हैं। अब उसे यहां से सात मैच जीतने होंगे, जो बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। अगर वह 7 मैच जीतने में सफल हो जाती है तो उसके पॉइंट्स टेबल में 16 अंक हो जाएंगे और इतने अंक प्लेऑफ में किसी भी टीम के पहुंचने के लिए पर्याप्त हैं। ऐसे में अब सीएसके को पिछली हारों को भुलाकर आठ में से सात मैच जीतने होंगे।
केकेआर के खिलाफ एमएस धोनी की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 103 रन टांग सकी। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके जवाब में केकेआर ने 59 गेंद शेष रहते लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।