क्रिकेट

KKR के खिलाफ आज CSK की प्‍लेइंग 11 में होंगे दो बड़े बदलाव, डेब्‍यू करेगा टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाला खिलाड़ी!

KKR vs CSK: आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आज 7 मई को केकेआर के खिलाफ दो बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। पथिराना की जगह जहां नेथन एलिस को मौका दिया जा सकता है तो वहीं, टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज उर्विल पटेल का डेब्‍यू कराया जा सकता है।

2 min read
May 07, 2025
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Photo - IPL offical site)

KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 11 में से 2 जीत और 9 हार के साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्‍लेऑफ का सफर खत्‍म हो चुका है। अब उसके पास इस टूर्नामेंट में खोने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में सीएसके अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ का इस्‍तेमाल करने के साथ कुछ नए प्रयोग करना चाहेगी। आज 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्‍नई की प्‍लेइंग इलेवन में आज दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये इस मैच से पहले जानते है चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?

उर्विल पटेल पहली पसंद?

सीएसके में मध्‍यक्रम के युवा बल्‍लेबाज उर्विल पटेल की एंट्री हाल ही में वंश बेदी की जगह हुई है। वंश बेदी आईपीएल 2025 में बेंच पर बैठे रहे और जल्द ही उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिलने वाला था। लेकिन चोट के कारण बेदी को टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा। माना जा रहा है कि सीएसके आज केकेआर के खिलाफ उनका डेब्‍यू करा सकती है। बता दें कि उर्विल टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2024 में गुजरात के लिए त्रिपुरा के खिलाफ महत 28 गेंदों पर शतक जड़ा था।

एलिस की जगह पथिराना!

एमएस धोनी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मथीशा पथिराना की जगह ऑस्‍ट्रेलियन गेंदबाज नेथन एलिस को मौका दे सकते हैं, क्‍योंकि आईपीएल 2025 में अब तक पथिराना ने औसत प्रदर्शन भी नहीं किया है। सीएसके का ये गेंदबाज़ इस सीज़न में अब तक काफ़ी महंगा और अप्रभावी रहा है। इसलिए उनकी जगह अनुभवी एलिस को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नेथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद और अंशुल कंबोज। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- शिवम दुबे।

Published on:
07 May 2025 10:26 am
Also Read
View All

अगली खबर