क्रिकेट

CSK vs PBKS: दुर्भाग्य से… IPL 2025 से सीएसके एलिमिनेट होने पर छलका एमएस धोनी का दर्द, गिनाई टीम की कमियां 

CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 में बुधवार को चेपॉक में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब ने चार विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, सीएसके मैच हारने के साथ ही टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई है।

2 min read
May 01, 2025

CSK vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में एलिमिनेशन का दौर शुरू हो गया है। पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके को बुधवार को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम (चेपॉक) में पंजाब किंग्‍स ने चार विकेट से हराया। ये सीएसके की इस सीजन में में 10 मैच में से 8वीं हार है। इस हार के साथ आईपीएल 2025 से एलिमिनेट होने का दर्द कप्‍तान एमएस धोनी के चेहरे पर साफ नजर आया। मैच के बाद उन्‍होंने टीम की कमियां गिनाईं तो कुछ प्‍लेयर्स की तारीफ भी की।

करीबी मैचों में 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है- धोनी

एमएस धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में पहली बार हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए। लेकिन क्या ये सही स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे। ब्रेविस और सैम के बीच साझेदारी शानदार थी। हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और दूसरे आखिरी ओवर में चार बल्लेबाज भी आउट हो गए। करीबी मैचों में उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है। इसके साथ ही मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है।

सैम कुरेन को लेकर कही ये बात

धोनी ने इस दौरान सैम कुरेन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह एक लड़ाकू (कुरेन) है। यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। दुर्भाग्य से अब तक, जब भी हमने उसे मौका देने की कोशिश की, विकेट धीमा होने के चलते उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए।

ब्रेविस की भी तारीफ की

वहीं, उन्‍होंने डेवाल्‍ड ब्रेविस को लेकर कहा कि वह मध्य क्रम में गति प्रदान करता है। वह एक बहुत अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है। वह अच्छी ऊर्जा लेकर आता है। जिस तरह से वह खेल रहा है, उससे खुश हूं। वह आगे चलकर हमारे लिए एक संपत्ति हो सकता है।

Published on:
01 May 2025 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर