क्रिकेट

CSK vs RCB: चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी आरसीबी, आज तक जीत पाई है सिर्फ एक मैच

Royal Challengers Bengaluru at Chepauk: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी जीत साल 2008 में मिली थी, जब कुंबले ने शानदार प्रदर्शन किया था।

2 min read
Mar 27, 2025

CSK vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक को एमए चिदंबरम स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, जहां आरसीबी को आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक जीत मिली है। बेंलगुरु और चेन्नई की टीमें इसी मैदान पर आमने सामने होंगी और इतिहास को देखते हुए एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

2008 में मिली थी आखिरी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले 17 साल में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हरा नहीं सकी है। चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी जीत साल 2008 में मिली थी। उस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 112 रन पर ही रुक गई थी। उस मैच में अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यही वो आखिरी जीत थी, जो बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में मिली थी।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इस मैदान पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाज़ों में से नौ स्पिनर हैं और सूची में एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ कपिल देव हैं। अनिल कुंबले 48 विकेट के साथ सूची में शीर्ष पर हैं। बेंगलुरु के पास भी सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या जैसे स्पिनर्स हैं और लिविंगस्टन जरूरत पड़ने पर स्पिन करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि ये देखना होगा कि चेपॉक में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स

रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, दीपक हुडा, आंद्रे सिद्दार्थ, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, गुर्जपनीत सिंह और नाथन एलिस।

IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।

Also Read
View All

अगली खबर