6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs RCB Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज तक सिर्फ इतने मैच ही जीत पाई है बेंगलुरु, जानें दोनों टीमों के आंकडे़

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

2 min read
Google source verification
CSK vs RCB

IPL 2025, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की दो सबसे मजबूत टीम आज आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्वीता मैदान पर जितनी होती है, मैदान के बाहर फैंस के बीच भी उतनी ही देखने को मिलती है। दोनों टीमें 2008 से आईपीएल में हिस्सा ले रही है लेकिन बीच में दो साल चेन्नई सुपर किंग्स को बैन झेलना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां अभ तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो बेंगलुरु की टीम आज तक 5 बार फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है। हालांकि दोनों टीमें हमेशा स्टार खिलाड़ियों से सजी रही है और इस बार भी दोनों साइड स्टार्स की भरमार है।

RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब

हालांकि दोनों टीमों के बीच भले ही प्रतिद्वंद्वीता चरम पर रहती हो लेकिन आंकड़ों के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी पीछे नजर आती है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ 11 मैचों में ही RCB को जीत मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबले जीते हैं। पिछले साल दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई थीं और दोनों को एक एक जीत मिली थी। हालांकि दोनों टीमों के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था, जहां बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी।

2018 और 2021 में चेन्नई ने दोनों मुकाबलों में बेंगलुरु को हराया तो 2015 में तीन बार दोनों टीमें आमने सामने हुईं औ तीनों बार चेन्नई ने बेंगलुरु का सूपड़ा साफ किया। 2011 में ये दोनों टीमें 4 बार आमने सामने हुई थीं और तीन बार चेन्नई को जीत मिली, जबकि एक मैच में सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस बार दोनों टीमों ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था। जहां चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था तो बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: LSG की गेंदबाजी बेहद कमजोर, अगर SRH ने टॉस जीता तो आज टी20 के इतिहास में पहली बार बनेंगे 300 से ज्यादा रन