Ghibli Style Image के लिए लोग तरह तरह के ऐप और वेबसाइट खंगाल रहे हैं लेकिन हर जगह या तो सब्सक्रिप्शन चार्ज की डिमांड हो रही है या मनमुताबिक Ghibli Style का फोटो नहीं बन पा रहा है।
How To Create Ghibli Style Image: गुरुवार से सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल ट्रेंड करने लगा। जो नई टेक्नोलॉजी को समझने वाले लोग हैं, उन्हें तुरंत इसका इतिहास-भुगोल पता चल गया लेकिन कई लोगों के लिए आज भी ये टेढ़ी खीर साबित हो रही है। घिबली स्टाइल इमेज बनाना कुछ लोगों के लिए जितना आसान है, तो कुछ लोगों के लिए उतना ही मुश्किल है। अब तक कई क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स और जमशेदपुर एफसी ने घिबली स्टुडियो स्टाइल फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। Chat GPT से वही लोग इमेज बना पा रहे हैं, जिनके पास प्रीमियम वर्जन है। ऐसे में सवाल ये है कि बिना पैसे खर्च किए आसानी के कैसे घिबली वाली फोटो बनाएं। उससे पहले चलिए घिबली के बारे में भी जान लेतें हैं।
स्टूडियो घिबली एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी कल्पनाशील और उच्च गुणवत्ता वाली फिल्मों के लिए मशहूर है। यह स्टूडियो हायाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) और इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) द्वारा 1985 में स्थापित किया गया था और इसने कई बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बनाई हैं, जैसे Spirited Away, My Neighbor Totoro, Princess Mononoke, और Howl's Moving Castle। 2025 में यह अपनी 40वीं सालगिरह मना रहा है, जिसमें घिबली फेस्ट और नई परियोजनाएं शामिल हैं। मियाज़ाकी एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं।
फिलहाल Chat GPT से घिबली स्टुडियो स्टाइल फोटो जेनरेट किया जा रहा है लेकिन उसका सब्सक्रिप्शन चार्ज 20 डॉलर है, जो लगभग 1700 रुपए होते हैं। यानी मुफ्त में चैट जीपीटी के इस्तेमाल से आप फोटो क्रिएट नहीं कर पाएंगे। सब्सक्रिप्शन चार्ज की वजह से ही कई लोग इस ट्रेंड से दूर रह जाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे बिना ChatGPT के पेड वर्जन के भी Ghibli-स्टाइल AI इमेज बना सकते हैं।
ट्विटर को खरीदने के बाद Elon Musk ने कई नए फीचर्स से यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने काम किया है। उनकी कंपनी xAI का Grok 3 चैटबॉट लोगों को बिना $20/महीने में Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा दे रहा है। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कैसे Grok 3 से बनाएं Ghibli-Studio Style की AI इमेज।