क्रिकेट

ENG vs AUS 3rd T20: इंग्लैंड के लिए ‘वन मैन आर्मी’ साबित हुआ ये खिलाड़ी, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

ENG vs AUS T20 Series 2024 Result: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई। बारिश के चलते सीरीज के आखिरी मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को 1-1 मैच जीतने के बाद सीरीज खत्म करना पड़ा। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल […]

2 min read

ENG vs AUS T20 Series 2024 Result: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई। बारिश के चलते सीरीज के आखिरी मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों को 1-1 मैच जीतने के बाद सीरीज खत्म करना पड़ा। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल की थी तो दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बराबरी हासिल की थी। तीसरे मुकाबले में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस सीरीज में दो मैच खेले गए और इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की करने की कोशिश की।

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धुंआधार शुरुआत देने वाले ट्रेविस हेड ने दूसरे मैच भी वैसा हा स्टार्ट दिया लेकिन अर्धशतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों के मन में खौफ जरूर बना दिया है। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट भी प्रभावित करने में सफल रहे। जैक फ्रेसर मैकगर्क 4 टी20 मैचों के बाद एक अच्छी पारी खेलने में सफल रहे। हालांकि अगर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक को मौका मिलना होगा तो वहां शॉर्ट आगे नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए। सीन एबॉट ने भी 5 विकेट चटकाए और अपनी जगह पक्की करते नजर आए।

वन मैन आर्मी साबित हुए लिविंगस्टन

दूसरी ओर अगर इंग्लैंड के नजरिए से बात की जाए तो लियम लिविंगस्टन सीरीज के स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 124 रन बनाए तो सबसे ज्यादा 6 छक्के भी लगाए। गेंदबाजी के दौरान भी वह अव्वल रहे और दो मैचों में 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा फिल साल्ट और जैकब बेथेल ने भी प्रभावित किया। ब्रायडन कार्स ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और आने वाली सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की।

Updated on:
16 Sept 2024 05:09 pm
Published on:
16 Sept 2024 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर