ENG vs IND Test Series: भारत इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। दोनों टीमों के बीच पांचों टेस्ट मैच अलग-अलग ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
ENG vs IND Test Series Schedule: IPL 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेटर आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट जाएंगे। भारत को इंग्लैंड दौरे पर मेहमान टीम से टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल का हिस्सा है। इस दौरे पर भारतीय टीम को विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में नए कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत की राह आगामी इंग्लैंड दौरे पर आसान नहीं रहने वाली है।
भारत इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। दोनों टीमों के बीच पांचों टेस्ट मैच अलग-अलग ग्राउंड पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 20 से 24 जून, दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड 2 से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच नौ दिन का ब्रेक मिलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 10 से 14 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड 23 से 27 जुलाई और सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 04 अगस्त को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
भारत टेस्ट टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हालाकि पिछली बार 2021-22 उसने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी थी, जिससे यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। वैसे दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर डालें तो इंग्लैंड का पलड़ा टेस्ट क्रिकेट में भारत पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 136 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 51 जबकि भारत को 35 मैच में जीत नसीब हुई है, वहीं दोनों टीमों के बीच 50 मुकाबले ड्रॉ रहे।
पहला टेस्ट- 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, लार्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
5वां टेस्ट- 31 जुलाई से 04 अगस्त, द ओवल (लंदन)