England Lions vs India A: भारत-ए के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाले चार दिनी दो मुकाबले के लिए इंग्लैंड लायंस ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।
England Lions named 14-member squad vs India A: इंग्लैंड लायंस ने भारत-ए के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाले चार दिनी दो मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जेम्स रेव को इंग्लैंड लायंस का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और स्पिनर रेहान अहमद को भी जगह दी गई है। हालांकि, रेहान भारत-ए के खिलाफ केवल पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए सीनियर पुरुष टीम से जुड़ जाएंगे।
पेट की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच से बाहर जॉर्डन कॉक्स भारत-ए के खिलाफ चार दिवसीय दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड लायंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो छह जून को नार्थम्पटन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में बयान में जारी करते हुए कहा, भारत-ए की मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज रोमांचक और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह के लिए एक बड़ा अवसर है। यह व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा, क्योंकि हम इंग्लैंड की भविष्य की जरूरतों के लिए योजनाओं को बनाना जारी रखेंगे"
जेम्स रेव (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बाकेर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।