क्रिकेट

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ स्क्वाड का किया ऐलान, टीम को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी की भी हुई वापसी

England Women vs India Women: भारत के खिलाफ पांच मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है।

2 min read
Jun 13, 2025
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है।(File Photo - IANS)

England Women vs India Women: भारत के खिलाफ 28 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है। 14 सदस्यी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की बांगडोर नैट साइवर-ब्रंट के हाथों में होगी। इस अहम मुकाबले के लिए लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की वापसी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी ओर से जारी बयान मे कहा है कि सोफी एक्लेस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद टीम को मजबूती प्रदान करेंगी, जो एडवर्ड्स और नई कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के लिए पहली सीरीज है। जून में 26 वर्षीय एक्लेस्टोन ने क्वाड्स की समस्या और अपने समग्र स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए घरेलू क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया था।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, वास्तव में हम भारत से भिड़ंत को लेकर उत्सकु हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है। यह हमारे लिए कड़ा इम्तिहान है। भारत के खिलाफ शानदार मैदानों पर बड़ी भीड़ के सामने पांच मैच हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। यह सीरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच महिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून को ट्रेंट ब्रिज, दूसरा एक जुलाई को ब्रिस्टल, तीसरा 4 जुलाई को ओवल, चौथा 9 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड और पांचवा मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला स्क्वाड-

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट (विकेट कीपर), लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग।

Also Read
View All

अगली खबर