भारत इस कैलेंडर ईयर में अबतक एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया है और अब आगे इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेला जाएगा। ऐसा 45 साल बाद हुआ, जब किसी कैलेंडर साल में भारतीय टीम एक भी वनडे ना जीत पाई है।
Gautam Gambhir Indian cricket team Coach: पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था तो मीडिया में बड़े -बड़े दावे किए गए थे। लेकिन उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का बुरा हाल है। पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी और अब न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराई है। भारत 12 साल बाद घर पर कोई सीरीज हारा है। वहीं लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका से चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा और फिर उसके बाद बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा। जहां टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत इस कैलेंडर ईयर में अबतक एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया है और अब आगे इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेला जाएगा। ऐसा 45 साल बाद हुआ, जब किसी कैलेंडर साल में भारतीय टीम एक भी वनडे ना जीत पाई है। आखिरी बार ऐसा साल 1979 में ऐसा हुआ था।
भारत ने 2024 में सिर्फ श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और उसमें उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। इसके बाद दूसरे वनडे को श्रीलंका ने 32 रन से जीता था, जबकि आखिरी मैच को मेजबानों ने 110 से जीतने में सफलता हासिल की थी।
इससे पहले 1979 में जब वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम विजेता बनी थी। इस कैलेंडर वर्ष में टीम इंडिया ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले और जो उसे टूर्नामेंट में खेलने को मिले थे। मेगा इवेंट में भारत को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।