Harbhajan Singh on Champions Trophy Squad: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने कहा कि संजू रन बनाते हैं और फिर भी उन्हें बाहर कर देते हैं। वहीं, चहल ने क्या गलत किया कि वे टीम में फिट नहीं बैठते।
Harbhajan Singh on Champions Trophy Squad: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर एक बार फिर सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है। पहले उन्होंने करुण नायर को नहीं चुनने पर आपत्ति जाहिर की थी तो वहीं अब संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। भज्जी ने हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे सच में उनके लिए बुरा लग रहा है। संजू सैमसन रन बनाते हैं और फिर भी उन्हें बाहर कर देते हैं। वहीं, चहल भी शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि चहल ने क्या गलत किया कि वे टीम में फिट नहीं बैठते।
हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे पता है कि सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं, लेकिन संजू की बल्लेबाजी इस फॉर्मेट के लिए परफेक्ट है। संजू सैमसन का औसत 55-56 का है, लेकिन फिर भी उन्हें बतौर दूसरे विकेटकीपर भी टीम में जगह नहीं दी गई। जब उनके चयन की बात होती है तो लोग पूछते हैं कि किसकी जगह? मेरा मानना है कि जगह बनाई जा सकती है।
भज्जी ने ना सिर्फ संजू, बल्कि युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किए जाने पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स को चहल को टीम में शामिल करना चाहिए था। संजू टीम में नहीं हैं और युजवेंद्र चहल भी नहीं हैं। आपने 4 स्पिनर टीम में शामिल किए, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं। विविधता के लिए आप एक लेग स्पिनर को भी टीम में चुन सकते थे। चहल शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि चहल ने क्या गलत किया कि टीम में फिट नहीं बैठते।
भज्जी ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करते नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जायसवाल को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के कारण इस बात की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि जायसवाल ओपनिंग करेंगे, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लग रहा। शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे। जायसवाल तीसरे या चौथे नंबर पर भी नहीं आएंगे, क्योंकि वे नंबर पहले से ही कोहली और अय्यर के लिए हैं।