क्रिकेट

सुष्मिता सेन को ‘बेटर हाफ’ बताने वाले पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी को 61 की उम्र में फिर से मिला प्यार 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन को अपनी 'बेटर हाफ' इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह घोषणा करके सनसनी फैला दी कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है।

2 min read
Feb 15, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ये घोषणा करके सनसनी फैला दी कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है। उन्होंने वैलेंटाइन डे पर अपनी नई गर्लफ्रेंड रीमा बोरी से भी फैंस का परिचय कराया। इंस्टाग्राम पर ललित ने रीमा के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई है। 61 वर्षीय ललित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एक बार भाग्यशाली - हां। लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा। जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। ऐसा दो बार हुआ। उम्मीद है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।"

जानें कौन हैं रीमा बोरी?

बता दें कि लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, रीमा बोरी लेबनान में रहने वाली एक स्वतंत्र सलाहकार हैं, जिनकी पृष्ठभूमि मार्केटिंग में है। ललित मोदी ने कुछ समय के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी डेट किया था और 2022 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्‍होंने सुष्मिता को अपनी "बेटर हाफ" बताया भी था। इसके बाद अटकलों का बाजार गरमाया तो ललित ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि शादी नहीं हुई है - बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।

27 साल की उम्र में मीनल से की थी शादी

दरअसल, ललित मोदी ने 27 साल की उम्र में मीनल संगरानी से शादी की थी। 2018 में मीनल की कैंसर के कारण लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई। मीनल से उनके दो बच्चे आलिया और रुचिर हैं। कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बीच ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर चले गए थे। तब से वे लंदन में रह रहे हैं।

BCCI ने लगाया था आलीवन प्रतिबंध

ज्ञात हो कि 2013 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें दोषी पाते हुए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले साल ललित मोदी ने पूर्व क्रिकेट प्रशासक एन श्रीनिवासन और उनकी सह-स्वामित्व वाली फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Published on:
15 Feb 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर