Harbhajan Singh on Jofra Archer: आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले जोफ्रा आर्चर की तुलना लंदन की काली टैक्सी से करने पर हरभजन सिंह नस्लवाद विवाद में फंस गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस भज्जी को तत्काल कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग कर रहे हैं।
Harbhajan Singh on Jofra Archer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच चरम पर है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के हाईस्कोरिंग मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी मैच में कमेंटटेटर और पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए असंवेदनशील नस्लीय टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भज्जी का जमकर विरोध हो रहा है। ये घटना एसआरएच की पहली पारी के 18वें ओवर में हुई जब ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन को आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे। क्लासेन ने आर्चर के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाईं तब भज्जी ने ये विवादास्पद टिप्पणी की।
आईपीएल 2025 के एसआरएच बनाम आरआर मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन एक के बाद एक बाउंड्री जड़ रहे थे। इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेजी से भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।
भज्जी की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है और फैंस ने हरभजन को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से तत्काल हटाने की मांग कर दी है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भज्जी पर नस्लवाद का आरोप लगाते हुए लगातार निशाना साथ रहे हैं।
आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर का डेब्यू काफी मुश्किल रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम दर्ज था। मोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 73 रन लुटाए थे।