7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs MI: सीएसके से हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिनाए हार के कारण

CSK vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 में सीएसके और एमआई के बीच खेले तीसरे मुकाबले में मुंबई को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के बाद मुंबई के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने हार के कारण गिनाते नजर आए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 24, 2025

CSK vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 का तीसरा मैच रविवार रात चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी एमआई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में सीएसके ने पांच गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। पूरे मैच में मुंबई की टीम सिर्फ संघर्ष करती नजर आई। एमआई के बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन एकदम साधारण रहा। मैच के बाद एमआई के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आखिर उनसे कहां चूक हो गई।

हम 15-20 रन पीछे रह गए- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम 15-20 रन पीछे रह गए, लेकिन लड़कों ने जो संघर्ष दिखाया वह सराहनीय था। मुंबई को इसके लिए ही जाना जाता है। बता दें कि एक समय पांच विकेट गंवा चुकी सीएसके को 18 गेंदों पर 21 रन की दरकार थी। सूर्या ने 18वां ओवर युवा गेंदबाज विग्‍नेश को थमाया, जो पिछले तीन ओवर में 17 रन खर्चते हुए तीन विकेट चटका चुके थे। लेकिन उनके चौथे ओवर सीएसके ने 15 रन बटोरकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

यह भी पढ़ें : 13 साल से मुंबई ने नहीं जीता सीजन का पहला मुक़ाबला, चेन्नई ने चार विकेट से हराया

विग्‍नेश को 18वां ओवर देने को लेकर कही ये बात

विग्‍नेश को लेकर सूर्या ने कहा कि युवाओं को अवसर देना हमारा काम है। अगर खेल आगे बढ़ता तो मैं उनका एक ओवर जेब में रखता, लेकिन उन्हें 18वां ओवर देना कोई बड़ी बात नहीं थी। मैदान पर ओस नहीं थी, लेकिन मौसम चिपचिपा था। जिस तरह से ऋतुराज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उसने खेल को हमसे दूर कर दिया।

धोनी इस साल अधिक फिट और युवा दिख रहे हैं- गायकवाड़

वहीं, सीएसके के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि जीत से खुश हूं। उन्‍होंने तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी को लेकर कहा कि यह टीम की आवश्यकता है और इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है। मैं अपनी स्थिति बदलकर वास्तव में खुश हूं। एक चीज जिसे लेकर हम वास्तव में उत्साहित थे, वह थी चेपॉक में तीन स्पिनरों का एक साथ गेंदबाजी करना। खलील अनुभवी हैं और नूर एक्स फैक्टर हैं और इसलिए हम उन्हें टीम में चाहते थे। उन्‍होंने धोनी को लेकर कहा कि वह इस साल अधिक फिट हैं और वह अभी भी युवा दिख रहे हैं।