IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए।
IND vs ENG 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारत पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं इसके जवाब में समाचार लिखे जाने तक मेजबान इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 92 रन बना लिए थे। ओपनर जैक क्रॉली नाबाद 47 रन और बेन डकेट नाबाद 43 रन बनाकर डटे हुए थे।
भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम ने आखिर के 4 विकेट महज 20 रन बनाने में गंवा दिए। गुरुवार को अर्द्धशतक ठोकने वाले करुण नायर (57 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (26 रन) का बल्ला दूसरे दिन नहीं चला और वे जल्द पवेलियन लौट गए। वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। यह तब है जब इंग्लैंड की टीम में ना तो बेन स्टोक्स हैं और ना जोफ्रा आर्चर।
गस एटकिंसन की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने केनिंग्टन ओवल में कमाल का प्रदर्शन किया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करुण नायर के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं ठोक सका। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने पहली इनिंग में सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, जोश टंग ने तीन सफलता अर्जित की, जबकि क्रिस वोक्स ने 1 विकेट झटके।