क्रिकेट

IND vs ENG: टी ब्रेक तक इंग्लैंड के गिरे 7 विकेट, लेकिन 9 विकेट गिरते ही घोषित करना होगा ऑलआउट, जानें क्यों

India vs England 5th Test: ओवल टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा शानदार शुरुआत देने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने 215 रन तक पहुंचते पहुंचते 7 विकेट गंवा दिए हैं। अब 2 विकेट गिरते ही टीम ऑलआउट हो जाएगी।

2 min read
Aug 01, 2025
Mohammed Siraj 6 6-Wicket Haul Record

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन चाय के समय तक मेजबान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 33 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि आने वाले बल्लेबाज गस एटकिंसन होंगे। इंग्लैंड की टीम 9 विकेट गंवाते ही ऑल आउट हो जाएगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें चार-चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरीं। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है और इस सीरीज को बराबरी करने के लिए शुभमन गिल एंड कंपनी ओवल टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगी।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 215 रन बना लिए हैं और 7 विकेट गंवाए हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक जैक क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली है। बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए, तो हैरी ब्रूक 33 रन बना कर खेल रहे हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन-तीन विकेट लिए हैं तो आकाशदीप को एक सफलता मिली है। रविंद्र जडेजा ने दो ओवर की गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें

Zim vs NZ 1st Test: मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर ने मचाया गदर, न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए सिर्फ 8 रन का लक्ष्य

9 विकेट पर इंग्लैंड ऑलआउट

चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड सिर्फ 9 विकेट गंवाते ही कैसे ऑल आउट हो जाएगी। दरअसल इस मुकाबले के पहले दिन क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे और दूसरे दिन के खेल के शुरू होने से पहले उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। ऐसे में वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे। जिसकी वजह से नौवां विकेट गिरते ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो जाएगी।

इस सीरीज में क्रिस वोक्स ने 181 ओवर की गेंदबाजी की और 11 विकेट चटकाए। वह पांचों मैच खेलने वाले इस सीरीज के सिर्फ दूसरे फास्ट बॉलर हैं। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सभी 5 मैच खेले हैं। हालांकि उन्होंने अब तक क्रिस वॉक्स से लगभग 30 ओवर कम गेंदबाजी की है।

क्रिस वोक्स पहले दिन करुण नायर के एक शॉट को बाउंड्री से पहले रोकने की कोशिश में अपना कंधा चोटिल कर बैठे। दूसरे दिन स्कैन के बाद पता चला कि वह पूरे मुकाबले से बाहर बैठेंगे। इसका मतलब यह है कि दोनों पारियों में इंग्लैंड को सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ ही बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। यानी 9 विकेट गिरते ही इंग्लैंड दोनों पारियों में ऑल आउट हो जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर