क्रिकेट

शुभमन गिल के बुलावे पर बर्मिंघम पहुंचा गेंदबाज, टीम इंडिया के प्रैक्टिस में हिस्सा लेने का खोला ‘राज’

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के दो दिवसीय अभ्यास सत्र में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को गेंदबाजी करते देखा गया था।

2 min read
Jun 29, 2025
भारतीय टीम से चर्चा करते हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs ENG: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले स्पिनर हरप्रीत बरार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम में दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया। बरार ने बताया कि शुभमन गिल के खास संदेश की वजह से वह इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।

लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हरा दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के दो दिवसीय अभ्यास सत्र में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को गेंदबाजी करते देखा गया था। हरप्रीत इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उन्हें अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते देखना काफी चौंकाने वाला था।

हरप्रीत ने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद खुलासा किया है कि कैसे वह अभ्यास सत्र में भारतीय टीम का हिस्सा बने। हरप्रीत ने कहा, "मैं स्वीडन में था। स्वीडन बर्मिंघम से डेढ़ घंटे की ड्राइव है। शुभमन से बात हो रही थी। उसने मुझे एक संदेश भेजा। मैंने सोचा, चलो वहां (बर्मिंघम में) जाकर अभ्यास करते हैं। यह एक अलग एहसास है। ऐसा लगता है कि हम एक परिवार के रूप में एक साथ आए हैं।"

बरार ने कहा कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। वे सभी मुझे देखकर हैरान थे। फिर, ऐसा लगा ही नहीं कि उनसे लंबे समय से बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और मैंने अंडर-19 जोन वन डे प्रतियोगिता में एक साथ खेला। शुभमन गिल अंडर-19 जोन में पहले सीजन में थे, जबकि यह उस आयु वर्ग में मेरा आखिरी सीजन था। अंडर-19 जोन में वाशिंगटन सुंदर के साथ खेला था। वह साउथ जोन में था और मैं नॉर्थ जोन में था। अर्शदीप मेरा जूनियर है, जब मैं अंडर-19 जोन में था, तो वह अंडर-16 जोन में था। दलीप ट्रॉफी में आकाशदीप के साथ खेला हूं।

बरार ने बताया कि अर्शदीप के साथ उनकी गहरी दोस्ती है। उन्होंने कहा, "जब अर्शदीप अंडर-16 में था, तो मैं उसे बताता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है और रन-अप कैसे लेना है। वह अब भी मुझसे पूछता है कि कौन सी गेंद बेहतर है और मुझे बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और स्विंग कैसे प्राप्त करनी चाहिए। अर्शदीप को देख मुझे बहुत गर्व महसूस होता है।"

Also Read
View All
IND vs SA: मुल्लांपुर में कल खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुक़ाबला, होश उड़ा देंगे इस मैदान के आंकड़े

AUS vs ENG: इंग्लैंड की मुसीबतें और बढ़ीं, एडिलेड टेस्ट के लिए फिट हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक गेंदबाज

सिर्फ 2 टिकट नहीं मिलने के अपमान से हुआ एशिया कप टूर्नामेंट का जन्म, वर्ल्डकप को करवाया इंग्लैंड से बाहर

BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

अगली खबर