IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-2 से सीरीज़ ड्रॉ कराई। इस मैच में भारत की जीत के बाद इरफ़ान पठान ने विराट कोहली पर निशाना साधा।
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज़ के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को 6 रन से हराते हुए रोचक जीत दर्ज की। मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच में न सिर्फ वापसी की, बल्कि इंग्लैंड को धूल भी चटाई। भारत की इस जीत के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं। देश-विदेश के पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर्स भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन भारत के एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
लंदन के ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच में टीम इंडिया की जीत और सीरीज़ ड्रॉ होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जीत की जमकर तारीफ की है और जीत के हीरो रहे खिलाड़ियों को इसका क्रेडिट दिया। लेकिन पठान ने एक अन्य पोस्ट में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। पठान ने लिखा, "यह सीरीज़ एक बार फिर सबको याद दिलाती है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता।"
इस पोस्ट के ज़रिए वैसे तो पठान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ है। कोहली ने इस सीरीज़ से कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऐसे में देश-विदेश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी कह रहे थे कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को कोहली की कमी खलेगी। लेकिन सीरीज़ से पहले जिन लोगों को भारतीय टीम पर भरोसा नहीं था, पांचवें टेस्ट में भारत की शानदार जीत और सीरीज़ के ड्रॉ होने पर वो लोग भी जमकर टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में पठान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से इस ओर इशारा भी कर दिया कि बिना कोहली के भी भारतीय टीम जीत सकती है।