क्रिकेट

SL vs IND: श्रीलंका को दूसरे वनडे से पहले बड़ा झटका, अब ये स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण पूरी सीरीज से हुआ बाहर

SL vs IND: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

less than 1 minute read

SL vs IND: भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद आज दूसरा मैच 4 अगस्त कोलंबो में खेला जाना। इससे पहले श्रीलंकाई खेमे के लिए बुरी खबर आ रही है। श्रीलंका के कई खिलाड़ी पहले ही चोट के चलते टीम बाहर चल रहे हैं, वहीं अब स्‍टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण भारत के खिलाफ बाकी बची वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 34 वर्षीय जेफरी वांडरसे को टीम में शामिल किया है।

एमआरआई से हुई चोट की पुष्टि

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्‍टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की चोट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के दौरान वानिंदु को बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था। जिसके बाद उनकी एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई है।

चार प्रमुख तेज गेंदबाज पहले हो चुके हैं सीरीज से बाहर

बता दें कि वानिंदु हसरंगा से पहले श्रीलंका के चार प्रमुख तेज गेंदबाज सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग के चलते, मथीशा पथिराना कंधे की चोट के कारण, दुष्मंथा चमीरा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण और नुवान तुषारा अंगूठे में चोट के चलते बाहर हुए थे। इसके बावजूद श्रीलंका पहला मैच टाई खेलने में सफल रहा।

मौजूदा श्रीलंका टीम स्‍क्‍वॉड

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिथा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा।

Updated on:
04 Aug 2024 10:49 am
Published on:
04 Aug 2024 10:48 am
Also Read
View All

अगली खबर