क्रिकेट

IND vs SL: पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर ने गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक, श्रीलंका से वनडे सीरीज हारने के बाद कही ये बात

India vs Sri Lanka 2024: पाकिस्तानी स्टार ने मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और लिखा कि अगली बार अच्छी टीम लेकर आना।

less than 1 minute read

Tanveer Ahmed on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की शुरुआत मिली जुली रही है। टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम वनडे में 2-0 से हार गई। इस हार ने टीम की रणनीति और मध्यक्रम में बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर कई सवाल उठाए। इस हार के जख्म पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने नमक छिड़कने का काम किया है। आपको बता दें कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। तीनों मैचों में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया और टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

27 साल बाद भारत की पहली हार

भारतीय क्रिकेट टीम को 27 साल में पहली बार श्रीलंका की धरती पर वनडे सीरीज हार मिली। इस दौरान टीम इंडिया तीसरे वनडे में तो धाराशाई हो गई। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 138 रनों पर ढेर हो गई। नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह अच्छा नतीजा नहीं था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी तनवीर अहमद ने सोशल मीडिया पर लिखा"इंडिया टीम का वनडे सीरीज हारने का तोहफा गौतम गंभीर।

तनवीर ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या और कप्तान चरित असालंका की फोटो शेयर कि और लिखा, "अगली बार इंडिया वालों को बोलेंगे अच्छी टीम ले कर आना।"

Published on:
10 Aug 2024 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर