IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के साथ वे पांच पहेली सुलझानी होंगी।
India vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष है। इससे पहले भारतीय टीम शुक्रवार से चार दिन का इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है। इस इंट्रा स्क्वॉड मैच में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को मिलकर विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के साथ वे पांच पहेली सुलझानी होंगी, जिस पर पूर्व भारतीय दिग्गज लगातार चर्चा कर रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं इन सभी सवालों पर, जो टीम मैनेजमेंट को 20 जून से खेले जाने वाले भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट से पहले हल करने ही होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया। भारत अब शीर्ष क्रम में उनके विकल्प की तलाश में है। केएल राहुल ओपनर की भूमिका के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में केएल राहुल ने बतौर ओपनर 116 और 51 रन की पारियां खेलकर इस पद के लिए अपना दावा मजबूत किया है। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन के रूप में भी अन्य विकल्प मौजूद हैं। गंभीर और गिल इंट्रा स्क्वॉड मैच के बाद इनमें से किसी नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
रोहित की तरह विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास लेने का अचानक फैसला किया। इससे नंबर 4 खाली हो गया है। पहले गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे और कोहली दूसरे नंबर पर आते थे। अब भारत को नए नंबर 4 की तलाश है। अगर सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो कप्तान गिल नंबर 4 पर खेल सकते हैं। इससे पंजाब के बल्लेबाज को नई गेंद का सामना करने के जोखिम से दूर रहने में मदद मिलेगी। इससे उन्हें मध्यक्रम में बने रहने में भी मदद मिल सकती है, जो टीम के लिए अच्छा होगा। एक अन्य विकल्प करुण नायर हो सकते हैं। गिल और नायर के बीच, यह कहना सुरक्षित है कि भारत के नए नंबर 4 बनने के लिए गिल सबसे आगे हैं।
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की है। उन्हें काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का भी अनुभव है, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना होगा कि उन्हें नंबर 3 पर उतारा जाएगा या नहीं। या फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा या नहीं। भारत का इंट्रा स्क्वॉड मैच गंभीर को यह तय करने में मदद कर सकता है कि सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के हकदार हैं या नहीं।
बता दें कि करुण नायर ने भारत ए के लिए पहले अनौपचारिक टेस्ट में नंबर 3 पर और दूसरे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने तीन पारियों में 204, 40 और 15 रन बनाए। आईपीएल 2025 में भी उनकी बल्लेबाजी 3 और 4 नंबर पर बदलती रही। ऐसे में गौतम गंभीर भारत के इंट्रा स्क्वॉड मैच में उन्हें परखना चाहेंगे कि वह कौन से नंबर पर फिट हो सकते हैं?
केंट में बुधवार को भारत के नेट सत्र में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत एक साथ नेट पर खेलते हुए देखे गए। इससे दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है, जिसका मतलब यह होगा कि भारत प्लेइंग इलेवन में सिर्फ़ एक विकेटकीपर रखने की अपनी पारंपरिक रणनीति से आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत आईपीएल 2025 से हुई, जहां उन्होंने 13 पारियों में 333 रन बनाए। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ दो अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने 94, 53*, 52 और 28 रन बनाए। इसलिए उन्हें उप-कप्तान पंत के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।