IND vs ZIM 3rd T20i Match Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन स्कोर बोर्ड टांगे हैं।
India vs Zimbabwe 3rd T20i Match Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 10 जुलाई को हरारे में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं। भारत के लिए शुभमन गिल ने 66 रन तो ऋतुराज गायकवाड़ 49 रन की शानदार पारी खेली है। वहीं, जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा और मुजरबानी ने दो-दो विकेट चटकाए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ 67 रन की पार्टनरशिप करते हुए अच्छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में सिकंदर रजा ने दिया यशस्वी 27 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर बैनेट को कैच थमा बैठे। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 81 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (10) के रूप में लगा। अभिषेक सिकंदर रजा का दूसरा शिकार बने।
टीम इंडिया को 153 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा। गिल ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल। उन्हें मुजराबानी ने रजा के हाथों कैच कराया। फिर ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, संजू सैमसन नाबाद 12 रन तो रिंकू सिंह नाबाद 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
भारत बनाम जिम्बाब्वे के टी20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच कुछ 10 मुकाबले खेले गए है। भारतीय टीम ने 10 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है तो जिम्बाब्वे की टीम को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत दर्ज की है। इस तरह अब तक टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है।