Mumbai Indians: आईपीएस 2025 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका लगा है। पहले मैच से पहले ही हार्दिक पंड्या बाहर हो चुके हैं, अब बुमराह के फिटनेस रिपोर्ट से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है।
Jasprit Bumrah Fitness Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। पहले टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच से बाहर हो गए और अब बुमराह भी शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं, जो बेंगलुरु में है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में कमर की चोट के चलते आराम की सलाह मिली थी। उनकी फिटनेस को देखते हुए मेडिकल टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग न लेने की सलाह दी, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर होना पड़ा।
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया की स्कॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया और हर्षित राणा को उनकी जगह शामिल किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुनी गई भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह फिर से हर्षित राणा को शामिल किया गया। अब आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी उनके बाहर होने की खबर आ रही है, जो मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 की शुरुआत में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। लेकिन वह आईपीएल 2025 के पहले सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं। मतलब ये है कि बुमराह भले ही नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन वह मैच फिट नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से मेडिकल टीम उन्हें अप्रैल के शुरुआती सप्ताह तक मैच खेलने से मना कर रही है। हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि बुमराह शुरुआती सीजन से टीम के साथ जुड़ जाएंगे और प्रैक्टिस का हिस्सा रहेंगे।
हालांकि बुमराह ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद से वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर बुमरार सीधे अप्रैल में मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर उतरते हैं तो वह कम से कम 3-4 मैच मिस करेंगे, जो फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खबर नहीं हैं।