28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ Final: Champions Trophy 2025 का खिताब जीतना है तो भारत को करना होगा ये काम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीम ट्रॉफी उठाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ने पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2002 में श्रीलंका के साथ साझा किया था और 2013 में इंग्लैंड टीम को हराकर खिताब जीता था।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nihar Sharma

Mar 08, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीम ट्रॉफी उठाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ने पहला चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2002 में श्रीलंका के साथ साझा किया था और 2013 में इंग्लैंड टीम को हराकर खिताब जीता था।

टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजर?

केएल राहुल: केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में रहे, उन्होंने अहम पारियों में अपना योगदान दिया। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 42 रनों की पारी खेली। राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 110 की औसत से 106 रन बनाये है।

विराट कोहली : विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलड़ियों में से एक है उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 4 मैच में 72.33 के औसत से 217 रन बनाए। विराट ने बंगलदेश के खिलाफ 22, पाकिस्तान के खिलाफ 100*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेली है।

वरुण चक्रवर्ती : वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के शानदार स्पिन बॉलर है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 2 मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। वरुण चक्रवर्ती को शुरूआती 2 मैच (बांग्लादेश और पाकिस्तान) के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गयी। वरुण ने न्यूजीलैंड 4.20 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट अपने नाम किये। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण ने 4.90 इकॉनमी के साथ 2 विकेट नाम किये।

श्रेयस अय्यर: श्रेयस अय्यर मिडिल आर्डर को मजबूती देते है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 4 मैच में 195 रनों का योगदान दिया है। श्रेयस ने बांग्लादेश के खिलाफ 15, पाकिस्तान के खिलाफ 56, न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन की पारी खेली।

अक्षर पटेल : भारतीय टीम के ऑल-राउंडर अक्षर पटेल ना केवल गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी बल्कि फील्डिंग में अपना महतवपूर्ण योगदान देते है। 4.51 इकॉनमी के साथ 5 विकेट हांसिल किये है। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ 4.80 के इकॉनमी के साथ 2 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 4.90 इकॉनमी के साथ 1 विकेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3.20 इकॉनमी के साथ 1 विकेट हांसिल किया।

इन कीवियों से रहना होगा सावधान?

टॉम लैथम: टॉम लैथम न्यूज़ीलैंड टीम की मध्यक्रम की अहम कड़ी है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेली गयी पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज में 2 मैच में 0 और तीसरे मैच में 56 रनों की पारी खेली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 4 मैच में 63.67 के साथ 191 रन बनाये है। टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ 118, बांग्लादेश के खिलाफ 55, भारत के खिलाफ 14, और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 की पारी खेली।

रचिन रविंद्र: रचिन रविंद्र ने न्यूज़ीलैंड टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर संभाल रखी है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 3 मैच में 75.33 के औसत से 226 से न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज बैटिंग टॉप आर्डर को मजबूती दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चोट के चलते रचिन को टीम में जगह नहीं मिली। बांग्लादेश के खिलाफ 112, भारत के खिलाफ 4, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 108 रन की पारी खेली।

ग्लेन फिलिप्स: ग्लेन फिलिप्स न्यूज़ीलैंड टीम के बेहद अहम खिलड़ियों में से एक है, ग्लेन फिलिप्स क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी में अहम योगदान देते है। फील्डिंग में टीम के लिए कम से कम 20 से 25 रन बचाते है, बल्लेबाज़ी में पारी के अंत में आकर महतवपूर्ण रनों का योगदान देते है, और गेंदबाज़ी में टीम को न सिर्फ 4 से 6 ओवर निकालते है और रनों पर भी कम देते है।

केन विलियमसन: केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केन विलियमसन ने 4 मैच में 189 रन बनाये है। कयास लगा जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 केन विलियमसन के आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकता है।

टॉस जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी!

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी टॉस गंवाया और सभी मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है, सिर्फ न्यूजीलैंड के सामने लीग स्टेज के आखिर मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करी थी, उसमे भी जीत नसीब हुई थी। अब देखने वाली बात है, रोहित शर्मा अगर फाइनल मैच में टॉस जीत जाते है तो उन्हें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना फैसला करना चाहिए। भारतीय टीम को कम से कम 280 या उससे ज्यादा का स्कोर लगाना होगा अन्यथा सारा दारोमदार गेंदबाज़ो पर होगा। अगर भारतीय टीम की पहली गेंदबाज़ी आ जाती है तो भारतीय टीम को हर हाल में न्यूजीलैंड को 260 से पहले रोकना होगा। अन्यथा भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों पर अधिक दबाव आ जायेगा।

Story Loader