क्रिकेट

IPL 2024: Rinku Singh ने शेयर की सिक्स पैक वाली फोटो, Suryakumar Yadav के कमेंट ने लूट ली महफिल

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दो विस्फोटक बल्लेबाजों, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के लिए ये आईपीएल सीजन एक दूसरे से विपरित रहा है, जहां कोलकाता पहले स्थान पर रही तो मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर रही।

less than 1 minute read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी टीम को पहुंचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर महफिल लूट ली। दोनों खिलाड़ियों और उनकी टीमों के लिए यह आईपीएल सीजन एक अलग रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स जहां अंक तालिका में पहले स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया तो मुंबई इंडियंस सबसे पहले अंतिम 4 की दौड़ से बाहर होने वाली टीम बनी। वह सबसे ज्यादा मैच हारकर आखिरी स्थान पर भी रही।

KKR सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची

हालांकि सूर्या ने इस दौरान कई अच्छी पारियां खेली और वह पहले शुरुआती कुछ मैचों से बाहर भी रहे थे। दूसरी ओर रिंकू सिंह का पिछले साल वाला जादू इस सीजन अब तक नहीं दिखा है लेकिन उनकी टीम सबसे ज्यादा मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जो 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक अपनी पूरानी फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नेमोनाडो प्लीज!' भारतीय क्रिकेट टीम के 360 बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए रिंकू सिंह से पूछा, 'कहां लेकर आना है।' इस फोटो पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सूरेश रैना ने भी कमेंट किया।

Also Read
View All

अगली खबर