IPL 2025 2nd Double Header: आईपीएल 2025 में आज 30 मार्च सुपर संडे को दूसरा डबल हेडर यानि 2 मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में जहां दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी तो वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। फैंस इन मैचों का लुत्फ कितने बजे से उठा सकते है? आइये जानें-
IPL 2025 2nd Double Header: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 30 मार्च सुपर संडे को दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, आज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे। आइये इन मैचों से पहले आपको बताते हैं कि मैच का कितने बजे टॉस होगा और कितने बजे से मैच शुरू होंगे?
आईपीएल 2025 के सुपर संडे में आज पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर होंगी, जो कि बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में सबसे खास पल होगा जब ट्रैविस हेड अपने देश के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क के सामने होंगे। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे होगा। इसी दौरान दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगी। वहीं, मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
आज का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर लीजेंड एमएस धोनी के साथ संजू सैमसन पर टिकी होंगी। इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा। इसी दौरान दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेंगी। वहीं, मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक एक मैच खेला है और वह दो अंक और +0.371 के नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर है। आज दिल्ली से भिड़ने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो मैचों में से एक हार के साथ दो अंक लेकर छठे स्थान पर है, उसका नेट रन रेट -0.128 है। वहीं, दो में से एक मैच हारने वाली सीएसके दो अंकों और -1.013 के नेट रन रेट के साथ आठवें पायदान पर है, जबकि आज उससे भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 10वें आखिरी स्थान पर है।