क्रिकेट

IPL 2025: जोस बटलर नहीं जड़ पाये 8वां शतक, राहुल तेवतिया ने टूटने से बचाया कोहली का महारिकॉर्ड

GT vs DC, IPL 2025: जोस बटलर अगर इस मैच में शतक लगा लेते, तो यह उनके आईपीएल करियर का 8वां शतक होता और वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते।

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

Jos Buttler, most century in IPL history: गुजरात टाइटंस (GT) के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी तो खेली, लेकिन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 3 रन से चूक गए। बटलर ने 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए, लेकिन अपना आठवां आईपीएल शतक पूरा नहीं कर सके।

आखिरी ओवर में उम्मीद टूटी

मैच के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। बटलर 97 रन बनाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। सभी को उम्मीद थी कि राहुल तेवतिया उन्हें स्ट्राइक देंगे, जिससे वे विनिंग शॉट लगाकर शतक पूरा कर सकें। लेकिन कहानी कुछ और ही निकली—तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात को दो अहम अंक तो मिल गए, लेकिन बटलर का शतक अनपूर्ण रह गया।

विराट कोहली का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

अगर जोस बटलर यह शतक लगा लेते, तो यह उनके आईपीएल करियर का 8वां शतक होता और वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते। फिलहाल इस रिकॉर्ड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कब्जा है, जिनके नाम आईपीएल में 8 शतक दर्ज हैं। बटलर के खाते में अभी भी 7 शतक हैं, और वे दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल छह शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल चार - चार शतक के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

Published on:
19 Apr 2025 07:57 pm
Also Read
View All
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में क्यों नहीं चुने गए रुतुराज गायकवाड़? उथप्पा ने दिया चौंका देने वाला तर्क

WPL 2026: 2 दिन बाद विमेंस प्रीमियर लीग में दहाड़ेंगी शेरनियां, यहां पढ़ें लाइव स्‍ट्रीमिंग समेत सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स

Vijay Hazare Trophy 2025-26: ‘एक क्रिकेटर के तौर पर यह स्वीकार करना होगा’, देवदत्त पडिक्कल ने वनडे टीम में शामिल न होने पर दिया बयान

IND vs SA U19 3rd Youth ODI: वैभव सूर्यवंशी आज फिर उड़ाएंगे गर्दा, साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

T20 World Cup 2026 New Zealand Squad: न्यूजीलैंड की टीम घोषित, ये दो तेज गेंदबाज बीच टूर्नामेंट छोड़ सकते हैं टीम!

अगली खबर