क्रिकेट

Border Gavaskar Trophy से पहले केएल राहुल ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी..

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की।

2 min read

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने इसी घोषणा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से की है। केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में धूमधाम से शादी की थी।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक साझा पोस्ट शेयर किया है। सुंदर डिजाइन वाले इस पोस्ट में लिखा है, हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025। इसके साथ ही इस पोस्ट में छोटे पैरों के निशान भी हैं।

जल्द माता-पिता की घोषणा के बाद फैंस दोनों को शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ दुआएं भी दे रहे हैं। अथिया शेट्टी के भाई ने भी इमोजी बनाकर पोस्ट किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही अथिया शेट्टी ने अपना जन्मदिन मनाया था। उस दौरान केएल राहुल ने अलग अंदाज में अथिया को बर्थ-डे विश किया था। इस दौरान केएल राहुल ने रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। करीब चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया था। 23 जनवरी 2023 को दोनों की शादी हुई थी।

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा वक्त में खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे औपचारिक टेस्ट मैच में 44 गेंद का सामना कर महज 10 रन ही बना सके। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया समाप्त तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 0 और 12 रन बनाए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह 16 और 22 रन की पारी ही खेल सके थे, जबकि कानपुर टेस्ट मैच में 68 रन की पारी खेली थी।

Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर