क्रिकेट

LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG vs SRH: IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।

2 min read
May 19, 2025
IPL की सनराइजर्स हैदराबाद टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

LSG vs SRH: IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

घरेलू मैदान पर खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के 11 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं और उसके 3 मैच शेष हैं।

टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस कहा, मैं गेंदबाजी करूंगा, आप कभी नहीं जानते कि विकेट कैसे खेलेगी, इसलिए चेज करना बेहतर है। हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे हैं, हमें कुछ चोटें भी लगी हैं। टीम शानदार रही है, उन्होंने ईमानदारी से कहा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ट्रैविस हेड बाहर हो गए हैं और व्यक्तिगत कारणों से उनादकट भी बाहर हो गए हैं। हर्ष दुबे और अथर्व तायडे को मौका मिला है।

टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत: हमें (पहले बल्लेबाजी करने) से कोई परेशानी नहीं है, हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और खुद पर अनावश्यक दबाव नहीं डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमने अच्छी तरह से फिर से संगठित किया है और हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं। हमने केवल एक बदलाव किया है, विल ओ'रुरके डेब्यू कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और विलियम ओरुर्क।

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, ​​​​​​अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ​हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी और ईशान मलिंगा।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।

Also Read
View All

अगली खबर