क्रिकेट

PAK vs BAN: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर भड़के कप्तान शान मसूद! क्‍या बाबर थे वजह?

PAK vs BAN 1st Test Highlights: पाकिस्तान की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगते हुए मेजबानों के खिलाफ 117 रनों की बढ़त बना ली। इस वजह से पाक कप्‍तान शान मसूद काफी गुस्‍से में नजर आए।

2 min read

PAK vs BAN 1st Test Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तानी टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही है और वह मैच में बांग्‍लादेश से काफी पिछड़ी हुई है। इस वजह से पाकिस्‍तान टीम के कप्तान शान मसूद काफी गुस्‍से में नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में टीम के नए हेड कोच जेसन गिलेस्पी और शान मसूद के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि उनके गुस्‍से की वजह बाबर आजम हैं।

फील्डिंग ने डुबोई पाकिस्‍तान टीम की लुटिया

रावलपिंडी की सपाट पिच पर बल्लेबाजों का बल्‍ला जमकर चला है, जबकि गेंदबाजों का बुरा हाल है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगते हुए मेजबानों के खिलाफ 117 रनों की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को जल्द समेट सकती थी, लेकिन फील्डिंग ने टीम की लुटिया डुबो दी।

बाबर आजम ने कैच छोड़ने से नाराज थे शान मसूद

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद बाबर आजम के बल्‍लेबाजी में शून्‍य बनाने को लेकर काफी गुस्‍से में थे। इसके बाद फील्डिंग के दौरान बाबर आजम ने कैच छोड़ा तो वह काफी नाराज हो गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर नए हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर भड़क उठे। इस दौरान दोनों के बीच काफी गर्मागरम बहस भी हुई।

ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा मैच

मैच की बात करें तो पाकिस्‍तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 23 रन बनाए थे। आखिरी दिन पाकिस्‍तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। अभी भी वह बांग्‍लादेश से 57 रन पीछे है। बाबर आजम 16 रन तो अब्‍दुल्‍ला शफीक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब यहां से इस टेस्‍ट के ड्रॉ होने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

Updated on:
29 Oct 2024 12:46 pm
Published on:
25 Aug 2024 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर